Pages

Search This Blog

Saturday, December 29, 2012

BHAVESH BHARDWAJ DULARPUR TEGHARA BEGUSARAI
BHAVESH BHARDWAJ DULARPUR TEGHARA BEGUSARAI

Friday, June 22, 2012

Rajendra Prasad Singh has been elected as the new state secretary of CPI. 



Patna: The veteran  CPI leader A.B. Bardhan on Friday announced that former MLA Rajendra Prasad Singh has been elected as the new state secretary of the party.
He said that an eight-member state secretariat was also elected. The members are: Badrinarayan Lal, Mohd Jabbar Alam, Satyanarayan Singh, Ramchandra Mahato, Jitendra Nath, Chakradhar Prasad Singh, Ram Naresh Pandey and Janki Paswan. Twenty-one members of the state executive were also elected at the conference, Bardhan said and added that most of the elected members are new.

पुलिसिया जुल्म के खिलाफ आवाज उठाये : राजेंद्र

नगर प्रतिनिधि, पटना : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को कहा कि पुलिसिया जुल्म के खिलाफ लोग आवाज उठाये और व्यापक आंदोलन करे। उन्होंने मनेर थाना के हिरासत में पुलिस की बर्बर पिटाई से सलमान खां की मौत की घटना पर तीव्र निंदा व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस ने उसे झूठे चोरी के आरोप में फंसा कर और तीन दिनों तक थाने की हाजत में रखकर उसकी पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि आये दिन पुलिस की ऐसी बर्बर अमानवीय कार्रवाई से राज्य में आम जनता का पुलिस प्रशासन पर से विश्वास उठता जा रहा है।

Monday, June 18, 2012




नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को धरना

निज प्रतिनिधि, लाखो (बेगूसराय)। 28 दिसंबर बुधवार को इनियार निवासी सचिन्द्र सिंह एवं उनके पुत्र सौरभ की हुई हत्या के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी, किसानों की सुरक्षा, घटना स्थल के समीप पुलिस कैंप की व्यवस्था, मंझनपुर- मुसहरी टोला में हुई अग्निकांड की जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई करने आदि मांगों को लेकर सोमवार को इनियार ढाला के समीप आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-31 पर धरना दिया। धरना की अध्यक्षता भाकपा नेता अनिल कुमार अंजान ने की। मौके पर आयोजित सभा को बलिया जिला परिषद 31 के मो. नगीना, फतेहपुर पंचायत के सरपंच नित्यानंद सिंह, रहाटपुर पंचायत के सरपंच भगवान सिंह, भैरवार के मुखिया रेणु देवी, पूर्व सरपंच मंजू देवी, चन्द्रभूषण सिंह, कन्हैया प्रसाद सिंह आदि ने संबोधित किया। इधर, एनएच-31 पर धरना की सूचना पाकर सदर डीएसपी विवेकानंद, नगर इंस्पेक्टर श्रवण कुमार, मुफसिल थानाध्यक्ष मनोज कुमार, लाखो थाना प्रभारी अजय कुमार अजनबी, बलिया थानाध्यक्ष इरशाद आलम आदि धरना स्थल पर पहुंचे। डीएसपी ने एनएच-31 पर से जाम हटवाने का प्रयास किया। परंतु, ग्रामीण अपनी मांगों पर अडिग रहे। बाद में भाकपा नेता व पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह की डीएम से दूरभाष पर वार्ता के उपरांत लोगों ने धरना समाप्त किया व जाम हटा।

वार्ता बाद भाकपा का अनशन समाप्त

नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई व जल जल जमाव की समस्या के समाधान को ले शनिवार को भाकपा शहर परिषद द्वारा प्रारम्भ अनशन निगम के अधिकारियों के साथ वार्ता के उपरान्त समाप्त हो गया। मांग को ले वार्ता के दौरान निगम के मेयर आलोक अग्रवाल एवं अपर आयुक्त अरविन्द कुमार मिश्रा ने प्रतिनिधिमंडल को शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने सफाई के दौरान निकाले गये कचरे को प्रतिदिन साफ करने, नाला के टूटे ढ़क्कन को शीघ्र बदलने, सोमवार से प्रत्येक दिन शहर के पांच वार्डो में एक साथ सफाई कार्य प्रारम्भ करवाने, बड़े नालों से जल निकासी का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने सहित अन्य मांगों को ले भी त्वरित कार्रवाई करने का आश्ववासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद सह भाकपा नेता शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, पार्टी के जिला मंत्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह, एटक के राज्याध्यक्ष चंदेश्वरी प्रसाद सिंह, पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी सहित अन्य भी शामिल थे। इससे पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पूर्व सांसद श्री सिंह ने कहा कि शहर में हर तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इस गंदगी व गंदे पानी से लोगों में कई तरह की बीमारी भी हो रही है और नगर निगम प्रशासन मूक दर्शक बनी हुई है। उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि निगम क्षेत्र से गंदगी व नाले के गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था शीघ्र शुरु नहीं की गयी तो पार्टी का आंदोलन लगातार जारी रहेगा। इस अवसर पर पार्टी के जिला मंत्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह, एटक अध्यक्ष चन्देश्वरी प्रसाद सिंह, विधायक अवधेश राय, जनार्दन सिंह, सत्यदेव सिंह, शिवेश्वर राय, वीरेन्द्र कुमार, राम किशुन साव, शिवबालक राय सहित अन्य ने भी अपने संबोधन में निगम के अधिकारियों की कार्रवाई की आलोचना की।

भूख हड़ताल पर बैठे  भाकपा जिला सचिव:- राजेन्द्र प्रसाद सिंह

निज संवाददाता, बेगूसराय।
भाकपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्णय के आलोक में शुक्रवार को सामूहिक भूख हड़ताल स्थानीय स्वर्ण जयंती पुस्तकालय में प्रारंभ किया। 24 घंटे के इस भूख हड़ताल कार्यक्रम का उद्घाटन भाकपा के जिला सचिव राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया। जिसमें जिला के पांच सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। अपने उद्घाटन भाषण में श्री सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार, महंगाई, कालेधन की वापसी एवं चुनाव सुधार जैसे महत्वपूर्ण समस्याओं को ले संपूर्ण देश परेशान है। जनता की गाढ़ी कमाई को लूट कर भ्रष्टाचारी मालामाल हो रहे हैं। केन्द्र व राज्य सरकार इन मसलों पर तमाशबीन बनी है। पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने भूख हड़ताल के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पूंजीबाद के गर्भ से ही भ्रष्टाचार एवं महंगाई पैदा होती है। इस अवसर पर चन्द्रश्वरी सिंह, विधायक अवधेश राय, पूर्व विधान पार्षद श्रीमती उषा सहनी, सत्य नारायण महतो, राम लखन सिंह, प्रदीप राय, आनंद प्रसाद सिंह, अनिल कुमार अंजान, राम रतन सिंह, चन्द्रदेव यादव, चन्द्र प्रकाश नारायण सहित अन्य कई नेताओं ने संबोधित किया। भूख हड़ताल शनिवार की प्रात: दस बजे तक चलेगा।

Sunday, June 17, 2012

तेघड़ा प्रखंड सरपंच संघ का गठन

निज प्रतिनिधि, बरौनी (बेगूसराय)
रविवार को निपनियां स्थित राम वदन सिंह के निवास स्थान पर तेघड़ा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के सरपंचों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता निपनियां- मधुरापुर के सरपंच विरेन्द्र प्रसाद सिंह ने की। बैठक में उपस्थित सरपंचों ने बीते दिनों निपनियां में सरपंच के साथ की गई बदसलूकी की भ‌र्त्सना की। मौके पर तेघड़ा प्रखंड सरपंच संघ का गठन किया गया। अध्यक्ष शिवजी आर्य, सचिव राकेश चौधरी उर्फ महंथ, कोषाध्यक्ष चन्द्रमणि कुमार चुने गए।
इस अवसर पर फूलो सिंह, बिन्दु देवी, बेगम खातून, विरेन्द्र प्रसाद सिंह, राजीव कुमार पासवान, मीना देवी, अशोक ठाकुर, बच्ची देवी, वकील पासवान, चन्द्रभूषण सिंह उर्फ बौधू सिंह, राम उदय कुमार, रामविलास राय, विनोद राय, चन्द्रशेखर आजाद, श्यामा देवी आदि मौजूद थे।